Afkar Alvi Collections | Best Of Afkar Alvi | Beautiful Ghazal Of Afkar Alvi | Latest Ghazal
Ke Hum Nashe Me Hi Aaye The Is Bala Ki Taraf | Main Tumhe Badduayeñ Deta Hu |
मैं तुम्हें बद्दुआएं देता हूँ
ताकि तुम मेरा दर्द जान सको
तुम जिसे चाहते हो मर जाए
और तुम उसके बाद ज़िंदा रहो
•••
जो भी इज्जत के डर से डर जाये
मत करे इश्क़, अपने घर जाये
बात आ जाये जब दुआओं पर
इससे बेहतर है बंदा मर जाये
थोड़ी सी और देर सामने रह
मेरी आँखो का पेट भर जाये
अल मुहैमिन के घर भी खतरे है
जाये भी तो कोई किधर जाये
हाँ अकीदा अगर ना कैद रखे
फिर तो इंसान कुछ भी कर जाये
बेबसी की ये आखिरी हद है
मेरी औलाद आप पर जाये
उसके चेहरे पर आज उदासी थी
हाय अफ्कार अल्वी मर जाये
•••
जब आंखे दुखने लगी देखकर दुआ की तरफ
रजुं करने लगे लोग फिर दवा की तरफ
हमारा काम फकत देखना हैं देख रहे
खुदा हमारी तरफ और हम खुदा की तरफ
जरा से होश में आते ही इश्क से भागे
के हम नशे में ही आए थे इस बला की तरफ
कुछ इसलिए भी हमे कमसिनी में बांधते हैं
ब-जौर के डरते हैं हम चल ना दे जिना की तरफ
तमाम बस्तियां विरान हैं ख़ामोशी है
चले गए सभी एकाकेक किसी सदा की तरफ
हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई लेकिन
कसूरवार न लाए गए सज़ा की तरफ
0 Comments
Please do not comment any spam links