अभी ज़मीर में थोड़ी सी जान बाकी है | जावेद अख्तर | Best Of Jawed Akhtar

Popular Ghazal Of Jawed Akhtar | Best Of Jawed Akhtar | Jawed Akhtar Ki Ghazal

अभी ज़मीर में थोड़ी सी जान बाक़ी है 
अभी हमारा कोई इम्तिहान बाक़ी है 

हमारे घर को तो उजड़े हुए ज़माना हुआ 
मगर सुना है अभी वो मकान बाक़ी है 

हमारी उन से जो थी गुफ़्तुगू वो ख़त्म हुई 
मगर सुकूत सा कुछ दरमियान बाक़ी है 

हमारे ज़ेहन की बस्ती में आग ऐसी लगी 
कि जो था ख़ाक हुआ इक दुकान बाक़ी है

वो ज़ख़्म भर गया अर्सा हुआ मगर अब तक 
ज़रा सा दर्द ज़रा सा निशान बाक़ी है 

ज़रा सी बात जो फैली तो दास्तान बनी 
वो बात ख़त्म हुई दास्तान बाक़ी है 

अब आया तीर चलाने का फ़न तो क्या आया 
हमारे हाथ में ख़ाली कमान बाक़ी है

Post a Comment

0 Comments