साहिर लुधियानवी के सौ साल | Top 10 Couplets of Sahir Ludhianvi | In Memory Of Sahir Ludhianvi

साहिर लुधियानवी साहब के सौ साल पूरे होने के मौके पर
उनके कुछ चुनिंदा कलाम

Sahir Ludhianvi Top 10 Sher | Best Collection Of Sahir Ludhianvi | 100 Years Of Sahir Ludhianvi


वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन 
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया 
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया

इस तरह ज़िंदगी ने दिया है हमारा साथ 
जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है 
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें 
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब 
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं

इक शहंशाह ने दौलत का सहारा ले कर 
हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़

जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है 
जंग क्या मसअलों का हल देगी

मेरे ख़्वाबों में भी तू मेरे ख़यालों में भी तू 
कौन सी चीज़ तुझे तुझ से जुदा पेश करूँ

संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है 
इक धुँद से आना है इक धुँद में जाना है

Post a Comment

0 Comments