दिलीप कुमार यानी मोहम्मद यूसुफ खान कल 7 जुलाई 2021 को इस फानी दुनिया को अलविदा कह गए, यूसुफ साहब एक उम्दा अदाकार के साथ साथ दिलीप साहब को उर्दू से बेहद गहरा लगाव था | उन्हें शेरो-शायरी में ख़ासी दिलचस्पी थी |
आईए देखते कुछ शेर जो दिलीप साहब ने पढ़े थे
हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे
बहारें हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहां होंगे
•
सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतमाम करूं
और जरा नज़र तो मिले फिर उन्हे सलाम करूं
मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजे
कहा से छेड़ू फसाना कहा तमाम करू
रेख्ता का यह ब्लॉग पोस्ट जरूर पढ़े - जब दिलीप कुमार ने एक लफ़्ज़ में अपनी ऐक्टिंग का राज़ बताया
0 Comments
Please do not comment any spam links